बिजली की तार टूटकर सड़क पर बिखरा, हादसे की आशंका

बिजली की तार टूटकर सड़क पर बिखरा, हादसे की आशंका

By RAJKISHOR K | December 24, 2025 9:21 PM

कोढ़ा कोढ़ा क्षेत्र के रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन व चार में बिजली की तार टूटकर सड़क पर बिखर जाने से आमजन के लिए खतरा पैदा हो गया है. व्यस्त सड़क पर गिरी खुली तारें कभी भी बड़े हादसे को न्योता दे सकती हैं. ग्रामीण रामू यादव, अर्जुन कुमार, मुकेश सिंह, अमित सिंह, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, राजेंद्र यादव, अमरनाथ सिंह व अन्य ने बताया कि गार्डनिया चौक से रामपुर जाने वाली ग्रामीण सड़क मार्ग पर बिजली का तार विगत दो-तीन दिनों से टूटकर बिखरा पड़ा है. दिनभर के अलावा रात्रि व संध्या के समय इस मार्ग से पैदल यात्री, बाइक सवार और अन्य वाहन गुजरते रहते हैं. ऐसे में करंट प्रवाहित होने की स्थिति में जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है. किसानों ने कहा, बिजली का मुख्य तार सड़क पर टूटने के कारण हम लोगों की फसलों के लिए सिंचाई की व्यवस्था बाधित हो गई है. अभी सिंचाई का समय है मक्का एवं अन्य फसलों में पटवन की जानी है. बिजली का तार टूटने के कारण हम लोगों का पटवन का भी कार्य बाधित हो रही है. लोगों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कर मरम्मत कार्य कराने की मांग की है. लोगों ने कहा, पूर्व में भी इस तरह की लापरवाही से हादसे होते-होते बचे हैं. लेकिन समय पर स्थायी समाधान नहीं किया गया. स्थानीय प्रशासन व बिजली विभाग से मांग की गई है कि टूटे तारों को अविलंब हटाकर मरम्मत करायी जाय. ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है