निगम के अलाव व्यवस्था को लेकर पार्षदों के बीच सोशल मीडिया पर रार

निगम के अलाव व्यवस्था को लेकर पार्षदों के बीच सोशल मीडिया पर रार

By RAJKISHOR K | December 24, 2025 7:47 PM

– पहले चरण में पांच-पांच क्विंटल अलाव की व्यवस्था से नाराज हैं कई पार्षद – कई पार्षद लकड़ी की जगह राशि का जता रहे इच्छा कटिहार कड़ाके की ठंड से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त है. सुबह से लेकर शाम तक चल रही हवा के बीच कनकनी से लोग घरों में दुबके रहने को विवश हैं. अति आवश्यक कार्य के लिए सड़क पर निकल रहे हैं. बढ़ती ठंड को लेकर निगम प्रशासन की ओर से शहर के चौक चौराहे समेत इस बार सभी 45 वार्ड में अलाव के लिए पांच-पांच क्विंटल लकड़ी का व्यवस्था कराया गया है. पिछले वर्ष लकड़ी की जगह पांच पांच हजार रूपये पार्षदों को दिया गया था. इस बार अलाव के लिए बढ़ी हुई राशि पर कई पार्षदों की ललचायी नजर गड़ी हुई है. कई पार्षद अलाव के लिए लकड़ी को बेहतर मान रहे हैं. इसी को लेकर पार्षदों के सोशल ग्रुप में रार ठनी है. ऐसा कई वार्ड के पार्षदों का भी कहना है. एक वार्ड के पार्षद की ओर से यहां तक सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी कि महापौर द्वारा पार्षदों को अपने अपने-अपने वार्ड में अलाव के लिए पिछले साल पांच हजार दिया गया था जो कि इस बार राशि बढ़ाकर सात हजार देने का आदेश किया गया है. पहला किश्त तीन हजार और दूसरा किश्त चार हजार रूपये के अलावा निगम क्षेत्र के अलग-अलग चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था निगम की ओर से किया जाना है. जिस पर दूसरे पार्षद द्वारा इसकी सराहना भी की गयी. 22 दिसम्बर से निगम प्रशासन की ओर से 16 चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराये जाने का दावा किया जा रहा है. दूसरी ओर पार्षदों को वार्ड में अलाव के लिए उपलब्ध कराये गये पांच क्विंटल ऊंट के मूंह में जीरा के समान साबित हो रहा है. कई पार्षदों का कहना है कि निगम की ओर से भले ही अलाव के लिए पांच क्विंटल लकड़ी उपलब्ध कराया गया लेकिन वार्ड के चौक चौराहों पर पहुंचाने के लिए संसाधन का नहीं दिये जाने से उनलोगों को फजिहत हो रही है. खासकर एजेंसी वाले वार्ड की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिये जाने से वे लोग खुद से लकड़ी को पहुंचाने में लगे हुए हैं. वार्ड नम्बर दो के मुसर्रत जहां की माने तो 30 वार्ड एजेंसी के सहारे हैं. जहां निगम के अंतर्गत वार्ड की देखरेख हो रही है. वहां पर हैंड ट्रॉली उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन जहां एजेंसी के सहारे वार्ड है. उन वार्ड में एजेंसी की ओर से हैंडट्रॉली की व्यवस्था नहीं होने से वे लोग खुद डिमांड पर लकड़ी पहुंचा रहे हैं. इससे उनलोगों को अतिरिक्त राशि व्यय करना पड़ रहा है. पीडब्ल्यूडी कर्मी उपलब्ध कराकर वार्ड में भेजी जाय अलाव के लिए लकड़ी नगर निगम के पीडब्ल्यूडी कर्मियों को ऐसे वार्ड में लगाकर वार्डवासियों की डिमांड पर अलाव के लिए लकड़ी भेजी जानी चाहिए. इससे वार्ड पार्षद प्रतिनिधियों को फजिहत नहीं उठानी पड़ेगी. महापौर के आदेश पर निर्णय लिया गया है वार्ड में लकड़ी गिराया जाये, लकड़ी की व्यवस्था ठंड को लेकर एक दो नहीं तीन बार भी हो सकता है. जो निगम सुलभ रूप से अच्छी तरीके से कर रहा है. अलाव के लिए राशि दिये जाने पर बदनामी होती है. सरकारी राशि का व्यय हो और खर्च का हिसाब लेखा जोखा सुनिश्चित हो नहीं तो बदनामी हो सकती है. राजस्व की हानि ना हो यह भी सुनिश्चित होना चाहिए. नितेश सिंह, पार्षद बढ़ती ठंड के मद्देनजर 22 दिसम्बर से चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करायी जा रही है. साथ ही सभी 45 वार्ड में पांच-पांच क्विंटल लकड़ी उपलब्ध कराया गया है. पहले चरण के लिए पांच-पांच क्विंटल लकड़ी उपलब्ध कराने का आदेशित किया गया है. जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया जा सकता है. कैलाश नारायण चौधरी, सफाई निरीक्षक, नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है