केबी झा कॉलेज के ऑफिसियल नोटिस पर हैप्पी न्यू इयर दर्ज कराना हास्यास्पद
केबी झा कॉलेज के ऑफिसियल नोटिस पर हैप्पी न्यू इयर दर्ज कराना हास्यास्पद
कटिहार 24 दिसम्बर से महाविद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया. अब महाविद्यालय दो जनवरी को खुलेगा. इसके लिए अलग-अलग महाविद्यालयों में नोटिस जारी कर दिया गया. इन सबके बीच केबी झा कॉलेज प्रबंधन व प्रशासन की ओर से अवकाश के लिए 24 दिसम्बर को जारी नोटिस में हैप्पी न्यू ईयर 2026 दर्शाने के बाद हास्यास्पद बना हुआ है. अलग-अलग छात्र संगठनों में अभाविप के विक्रांत सिंह, एनएसयूआई के अमित पासवान समेत अन्य का कहना है कि ऑफिसियल नोटिस में सात दिन पूर्व हैप्पी न्यू ईयर 2026 लिखना परिपारटी को बदलने का प्रयास किया जा रहा है. उनलोगों का कहना है कि नोटिस में 25 दिसम्बर गुरूवार से 31 दिसम्बर बुधवार तक क्रिसमस अवकाश के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में अवकाश घोषित किया जाता है. एक जनवरी गुरूवार को महाविद्यालय में नववर्ष 2026 के अवसर पर अवकाश रहेगा. दो जनवरी शुक्रवार से महाविद्यालय का पठन पाठन एवं कार्यालय कार्यपूर्ववत चलेगा. इसके बाद अंग्रेजी में हैप्पी न्यू ईयर 2026 व हिन्दी में नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकानाओं के साथ दर्शया गया है. साथ ही कॉलेज के प्राचार्य व प्रधान सहायक का हस्ताक्षर व मोहर लगाया गया है. उनलोगों ने बताया कि नये वर्ष के सात दिन पूर्व इस तरह नोटिस में दर्शाना कहीं न कहीं मजाक समझा जायेगा या फिर अज्ञानता का द्योतक. उनलोगों ने इसको लेकर विवि प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसे सुधार कर लिखने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
