कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में 9 जनवरी होगी उमंग प्रतियोगिता

कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में 9 जनवरी होगी उमंग प्रतियोगिता

By RAJKISHOR K | December 24, 2025 7:51 PM

– केईसी में इंडोर गेम, क्रिकेट व एथलेटिक्स जेएनवी के मैदान में खेला जायेगा- छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर प्रमंडल स्तर के लिए होगा चयन कटिहार कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन दिवसीय उमंग 2026 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 9 जनवरी से किया जायेगा. प्रतियोगिता को लेकर सभी तरह की तैयारी जोरशोर से की जा रही है. उमंग प्रतियोगिता में कॉलेज के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. खेलकूद पदाधिकारी डॉ जयंत कुमार ने बताया कि आउट गेम में क्रिकट, वालीबॉल,फुटबॉल, बैडमिंटन एवं दौड़ प्रतियोगिता शामिल है. इंडोर गेम के तहत चेस, कैरम, टेबुल टेनिस एवं गीत, लेख, पेंटिंग समेत कई अन्य विधा शामिल है. आउटगेम के तहत केवल क्रिकेट और दौड़ प्रतियोगिता जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी के मैदान में होगा. शेष सभी कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित किये जायेंगे. प्रतियोगिता में सत्र वाइज होगा. प्रथम सत्र, द्वितीय, तृतीय एवं फाइनल सत्र के छात्र छात्राओं के बीच प्रतियोगिता खेला जायेगा. इस बार पूर्णिया डिविजन का प्रमंडल लेवल की प्रतियोगिता अररिया में खेला जायेगा. उमंग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं का चयन प्रमंडल स्तर के लिए किया जायेगा. उमंग प्रतियोगिता 9 से 12 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है