ऑटो पलटने से विवाहिता की दर्दनाक मौत, मां की हालत गंभीर

ऑटो पलटने से विवाहिता की दर्दनाक मौत, मां की हालत गंभीर

By RAJKISHOR K | December 24, 2025 8:52 PM

प्रतिनिधि, बारसोई बारसोई प्रखंड अंतर्गत शिकारपुर पंचायत में बुधवार दोपहर करीब तीन बजे हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय विवाहिता नूरजेबी खातून की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका नूरजेबी खातून बायसभीटी वार्ड छह की निवासी थी. उसकी शादी महज एक वर्ष पूर्व ही शिकारपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 चांदपाड़ा निवासी अशरफुल से हुई थी जो वर्तमान में मुंबई में रहते हैं. घटना की सूचना मिलते ही पति अशरफुल हवाई जहाज से गुरुवार सुबह घर पहुंचेंगे. बताया गया कि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया गुरुवार को संपन्न की जायेगी. परिजनों के अनुसार नूरजेबी खातून अपने मामा के ऑटो से कमरोल पंचायत की कस्बा टोली स्थित ननिहाल जा रही थी. साथ में नाना-नानी, मामा-मामी, माता-पिता एवं अन्य परिजन सवार थे. सभी लोग गंभीर रूप से बीमार मौसी को देखने जा रहे थे. इसी दौरान अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में मां-बेटी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं. नूरजेबी खातून की अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका की मां की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए कटिहार भेजा गया है. सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि नजमुद्दीन मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. उन्होंने घायल महिला को शीघ्र इलाज दिलाने में भी सक्रिय सहयोग किया. इस हृदयविदारक हादसे के बाद चांदपाड़ा एवं आसपास के इलाकों में मातम पसरा हुआ है. गांव के लोग नवविवाहिता की असमय मौत से स्तब्ध हैं और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है