तेलहन फसल उत्पादन को उन्नत तकनीक से बढ़ावा पर दिया बल
तेलहन फसल उत्पादन को उन्नत तकनीक से बढ़ावा पर दिया बल
कटिहार कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण द्वारा संयुक्त कृषि भवन के सभागार में बुधवार को मशरूम उत्पादन व तेलहन फसल विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. उप परियोजना निदेशक आत्मा दीक्षा कुमारी, सहायक निदेशक शष्य मोना कुमारी, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. जिले के सभी 16 प्रखंडों से आये किसान पाठशाला के संचालक व सदस्य कृषकों, जिला स्तरीय पदाधिकारियों व कृषि वैज्ञानिकों ने भाग लिया. मोना कुमारी ने तेलहन फसल के उत्पादन को उन्नत तकनीक के सहायता से बढ़ावा देने के लिए विस्तार रूप से जानकारी किसानों को दी. दीक्षा कुमारी उपपरियोजना निदेशक आत्मा ने मशरूम के उत्पादन कम लागत कम जगह एवं कमय समय में करने के साथ अधिक आय देने वाले तकनीकों से अवगत कराया गया. केवीके वैज्ञानिक पंकज कुमार ने विभिन्न प्रकार के मशरूम के उत्पादन, मार्केटिंग, प्रोसेसिंग एवं व्यवसायिक रूप से वृहत स्तर पर करने के बारे में किसानों को अवगत कराया. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक गोविंद कुमार द्वारा मशरूम के उत्पादन के लिए बैग तैयार करने की विधि से किसानों को बताया. कार्यक्रम के दौरान किसानों के बीच मशरूम एवं सरसो के किट का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
