अपहृता मनसाही से पुलिस ने किया बरामद, मेडिकल को भेजा

अपहृता मनसाही से पुलिस ने किया बरामद, मेडिकल को भेजा

By RAJKISHOR K | May 19, 2025 6:46 PM

अमदाबाद अमदाबाद थाना क्षेत्र से अपहृत युवती को अमदाबाद पुलिस ने छापेमारी कर मनसाही थाना क्षेत्र से बरामद की है. आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने अपहृता को बरामद कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. अपहरण के आरोपित युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम ने बताया कि मनसाही थाना क्षेत्र के चरगुहा सांझा गांव के बाबूलाल हेंब्रम पर अपहरण का मामला दर्ज था. एसआई उमेश सिंह ने छापेमारी कर आरोपित बाबूलाल हेंब्रम को गिरफ्तार किया है. अपहृता को बरामद कर लिया. आरोपित को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया. बरामद अपहृता को मेडिकल जांच के लिए कटिहार भेजा है. एक कोर्ट वारंटी दुलाल रविदास को बड़ा लखनपुर गांव से एसआई सुनील कुमार सिंह ने गिरफ्तार किया था. सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है