लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने वाले आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने वाले आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | April 21, 2025 7:35 PM

कटिहार जिले के आजमनगर थाना के पुलिस ने दुष्कर्म, हत्या के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि 06 मार्च को समय करीब 10:05 बजे दिन बजे ग्राम शिशिया पूरब टोला में मुख्तार के भक्का खेत में एक लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर फेंक दिया गया है. इस संदर्भ में आजमनगर थाना कांड संख्या-64/25. धारा-65(2)/68/103 भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं 04/06 पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत दर्ज किया गया. कांड की गंभीरता को देखते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बारसोई अजय कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त अपराधकर्मी के विरुद्ध आसूचना संकलन कर विधि सम्मत् कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. छापेमारी दल के द्वारा शहर के विभिन्न जगहों पर आसूचना प्राप्त होने पर छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कांड के अज्ञात अपराधकर्मी बारसोई स्टेशन के पास छिपा हुआ है. जो भागने के फिराक में है. उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए छापामारी दल के द्वारा बारसोई स्टेशन के बाहर घेराबंदी करते हुये छापामारी किया गया. छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर भागने लगा. उक्त भाग रहे व्यक्ति को गुलाम हुसैन उर्फ नैय्यर पिता अशफाक साकिन शिशिया पूरब टोला थाना आजमनगर निवासी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ पर उक्त पकड़ाये अपराधी ने घटना में अपनी संलिप्तता बताया. उल्लेखनीय है कि पकड़ाये व्यक्ति मुलाम हुसैन उर्फ नैयर रिश्ते में कांड की मृतिका का सौतेला मौसेरा रिस्तेदार है. जो घटना के समय घटना के स्थल के पास अपना मक्का खेत में पानी का पटवन कर रहा था. शाम के समय वह अकेली था. मृतिका भी वहीं घास काटने गई हुई थी. अभियुक्त ने मौका पाकर कांड की मृतिका के साथ दुष्कर्म कर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है