लूटकांड में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंगलवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर दोनों आरोपितों को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:42 PM

कटिहार. डंडखोड़ा थाना में दर्ज लूट के कांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपराधियों को चिह्नित कर मंगलवार की रात छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डंडखोड़ा थाना में दर्ज लूट कांड की जांच करते हुए डंडखोरा थाना पुलिस ने अमजद उर्फ तूफानी पिता सलाउद्दीन, आसिफ पिता जियाउद्दीन सकरपुरा निवासी को छीने गये मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर आरोपित को न्याय हिरासत में भेज दिया है.

अपराध की योजना बना रहे अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

कटिहार. मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोंगरा फाटक के समीप छापेमारी कर एक आरोपित को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार को एक अपराधी की सूचना प्राप्त हुई. उक्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी कर एक युवक अनवर खान पिता एनुअल खान मोंगरा रेलवे फाटक निवासी को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में मुफस्सिल थाना में आरोपी युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

मुर्गी फॉर्म की आड़ में शराब तस्करी के आरोप में पांच गिरफ्तार

कटिहार. एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ वन अभिजीत सिंह के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष शशि रंजन सहित मुफस्सिल पुलिस व नगर थाना पुलिस ने भौंड़ाबाड़ी में मनोज साह के मुर्गी फार्म में छापेमारी कर 696 लीटर विदेशी शराब तहखाना से बरामद किया है. एसडीपीओ सदर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अभिषेक कुमार, सचिन कुमार, गुड्डू कुमार, अनीश कुमार एवं अन्नु कुमार को गिरफ्तार किया है. उक्त स्थल से एक पिकअप वैन, एक कार तथा दो मोटरसाइकिल जब्त की है. गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर उसके विरुद्ध मुफस्सिल थाना में कांड दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version