अपराध की साजिश रचते पांच बदमाशों को कट्ठा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
कदवा पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया
कदवा. कदवा पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी अनुसार सोमवार को दिन के करीब दो बजे गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कचौड़ा पुल के पास एक झोपड़ी में कुछ लोग बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक मुकेश कुमार दलबल के साथ कचौड़ा पुल के पास पहुंचे तो पुलिस वाहन को देखते ही सभी इधर-उधर भागने लगे. लेकिन एक व्यक्ति वहीं झोपड़ी में घुस कर अपनी कमर से हथियार निकाल कर चौकी में रखे पुआल में छिपा दिया. तभी पुलिस ने उसे अपने गिरफ्तार कर लिया. तभी वहां से भाग रहे बांकी अपराधी को भी पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे अपराधी के पास से एक कट्टा, एक चाकू, दो बाइक व पांच मोबाइल बरामद किया गया. अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनाने वालों में परभेली पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी एहसान के 19 वर्षीय पुत्र फुरकान, परभेली पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी रतन शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र करण कुमार, परभेली पंचायत के वार्ड संख्या तीन रानिकोला ग्राम निवासी अशोक मंडल के 20 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार, गेठौरा पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी स्व माजिद अली के 46 वर्षीय पुत्र अनारूल हक व चौनी ग्राम निवासी सत्तार के 24 वर्षीय पुत्र मुंतसिर शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
