1.3 किलो गांजा के साथ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइक की जब्त
कोढ़ा थाना पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना पर कोढ़ा पेट्रोल पंप के समीप से 1.3 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
कोढ़ा. कोढ़ा थाना पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना पर कोढ़ा पेट्रोल पंप के समीप से 1.3 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर सिकंदर, पिता सनाउल्लाह, निसुंद्रा, फलका निवासी है. पुलिस ने तस्कर के पास से गांजा बरामद कर उसकी बाइक जब्त कर ली. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा की तस्करी के लिए एक व्यक्ति कोढ़ा क्षेत्र में सक्रिय है. सूचना की पुष्टि होते ही एक विशेष टीम का गठन किया गया. तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध स्थान पर छापेमारी की गयी. पुलिस ने आरोपित को गांजा के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया. पूछताछ में तस्कर ने कई अहम जानकारियां दी है. जिससे इस पूरे नेटवर्क की परतें खुलने की उम्मीद है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और पुलिस तस्करी के इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
