दो दिवसीय सीमांचल दौरे पर 29 को पीके आयेंगे पूर्णिया
दो दिवसीय सीमांचल दौरे पर 29 को पीके आयेंगे पूर्णिया
– 30 मार्च को मनिहारी के उद्घोष सभा में होंगे शामिल कटिहार जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर सीमांचल का दो दो दिवसीय दौरा करेंगे. जन सुराज पार्टी के राज्य कोर कमेटी सदस्य व पूर्णिया प्रभारी सत्यनारायण शर्मा ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर सीमांचल के दो दिवसीय दौरे के क्रम में सबसे पहले 29 अप्रैल को पूर्णिया आयेंगे. पूर्णिया में पत्रकार सम्मेलन करेंगे. उसके बाद दिन के 12:00 बजे बनमनखी के हाई स्कूल मैदान में उद्घोष सभा को संबोधित करेंगे. उसी दिन प्रशांत किशोर संध्या 5:00 बजे अररिया पहुंचेंगे. अररिया में आयोजित इफ्तार पार्टी में वह शामिल होंगे तथा रात्रि विश्राम पूर्णिया में करेंगे. इसके अगले दिन यानी 30 अप्रैल को कटिहार जिले के मनिहारी में उद्घोष सभा को संबोधित करेंगे. उनके आगमन पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रूपरेखा तय की जा रही है तथा उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. जन सुराज के सूत्रधार के सीमांचल दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं एवं पार्टी नेताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. बुधवार को तैयारी समिति की बैठक भी आयोजित की गयी. शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में जिले भर से पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मनिहारी में होने वाले उद्घोष सभा की तैयारी को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
