स्थायी लोक अदालत का किया गया गठन

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार कटिहार जिला में पहली बार स्थायी लोक अदालत का गठन किया गया है.

By RAJKISHOR K | June 17, 2025 8:20 PM

कटिहार. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार कटिहार जिला में पहली बार स्थायी लोक अदालत का गठन किया गया है. व्यव्हार न्यायालय परिसर में न्याय सदन, कटिहार के द्वितीय मंजिल पर स्थित इस स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष के रूप में सेवानिवृत्त जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश हबीबुल्लाह ने 16 जून को अपना पदभार ग्रहण किया है. इस स्थायी लोक अदालत के अन्य सदस्य रेणु तिवारी व जीनत रहमान के द्वारा पूर्व में ही इसी महीने के शुरुआत योगदान दिया जा चुका है. इस स्थायी लोक अदालत को सभी प्रकार के जन उपयोगी सेवा परिवहन सेवा, डाक, टेलीग्राफ या टेलीफोन सेवा, बैंकिंग सेवा, बीमा सेवा, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा या अन्य जन उपयोगी सेवा से संबंधित मामले को सुनने का अधिकार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है