जर्जर सड़क से आवागमन करने को मजबूर हो लोग
जर्जर सड़क से आवागमन करने को मजबूर हो लोग
अमदाबाद प्रखंड के पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के बलुआ गांव तक पहुंचने वाले मुख्य सड़क जर्जर हो गयी है. इस होकर आने-जाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 2025 में आयी भीषण बाढ़ में सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है. बलुआ गांव तो पाट में बंटा हुआ है. गांव की 5000 से अधिक की आबादी है. गांव के बीच में कलभर्ट पुलिया बनी हुई है. इस कलवर्ट के समीप सड़क काफी जर्जर है. दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन असंतुलित होकर आवागमन करती है. पूर्व उप मुखिया महबूब आलम व स्थानीय ग्रामीण इंसान अली, संजर आलम, बबलू अली आदि लोगों ने बताया कि आई भीषण बाढ़ में सड़क जर्जर हो गयी है. अबतक सड़क की मरम्मती कार्य नहीं हुआ है. आवागमन करने वाली वाहन असंतुलित होकर चलती है. उक्त लोगों ने बताया कि कई बार लोग दोपहिया वाहन लेकर गिर जाते हैं. उपरोक्त लोगों ने शीघ्र ही सड़क की मरम्मति कार्य कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
