अमदाबाद बाजार में जाम की समस्या से लोग रोज हो रहे परेशान

अमदाबाद बाजार में जाम की समस्या से लोग रोज हो रहे परेशान

By RAJKISHOR K | November 21, 2025 7:41 PM

अमदाबाद प्रखंड मुख्यालय सह नगर पंचायत अमदाबाद स्थित मुख्य बाजार में आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है. इस होकर आवागमन करना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. इस दिशा में नगर पंचायत प्रशासन व स्थानीय प्रशासन भी उदासीन बनी हुई है. प्रत्येक दिन शाम 3:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक जाम की स्थिति बनी रहती है. सड़क के दोनों किनारे दुकानें सजती है. जिस वजह से जाम की समस्या विकराल हो जाती है. कहीं से आने-जाने के लायक जगह नहीं रहता है. यहां तक की इस होकर फल पट्टी से विश्वकर्मा चौक तक नहीं जाने लोगों को पसीना छूट जाता है. जाम की समस्या को लेकर नगर पंचायत स्थित बाजार के लोग लगातार आवाज उठा रही है. साथ ही प्रभात खबर भी जाम की समस्या को प्रमुखता से रख रही है. यहां के लोगों का एक ही सवाल है कि आखिर नगर पंचायत स्थित मुख्य बाजार से जाम की समस्या से निजात कैसे मिलेगी. लोगों का मानना है कि बाजार के बीचो-बीच मुख्य सड़क निकाला है, और सड़क अतिक्रमण किया गया है. साथ ही बचे हुए सड़क के दोनों किनारे फुटपाथ पर दुकान सजती है. जिस वजह से जाम की समस्या अधिक बनी रहती है. स्थानीय दुकानदार सुमित कुमार, बानु पाल, कंचन शाह, डिंपल सिंह सहित अन्य दुकानदारों ने बताया कि जाम की समस्या से जहां लोग परेशान हैं वहीं जाम का प्रतिकूल असर दुकानदारी पर भी पड़ता है. प्रतिदिन लोग रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए आते हैं. जहां प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में जाम में घंटे फंस जाते हैं. लोगों ने शीघ्र ही जाम से निजात दिलाने की मांग की है. स्थानीय लोगों ने बाजार में ट्रैफिक पुलिस की भी मांग की है. ताकि जाम के समय लोग अपने लेने में चले. ताकि जाम की समस्या गंभीर न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है