पंचायती राज पदाधिकारी ने सरकारी योजनाओं का स्थलीय किया निरीक्षण

पंचायती राज पदाधिकारी ने सरकारी योजनाओं का स्थलीय किया निरीक्षण

By RAJKISHOR K | March 20, 2025 7:26 PM

कोढ़ा पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने कोढ़ा प्रखंड के पवई पंचायत में विभिन्न सरकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने पंचायत स्तर पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और उन्हें संतोषजनक पाया. निरीक्षण के दौरान पंचायत मुखिया मोहम्मद काजिम, पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने पंचायत समिति द्वारा निर्मित पीसीसी ढलाई सड़क का भी बारीकी से मूल्यांकन किया. उन्होंने सड़क निर्माण की गुणवत्ता को बेहतर बताते हुए कहा कि यह कार्य सरकारी मापदंडों के अनुसार पूरा किया गया है. अधिकारियों ने पंचायत में अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की और उनके क्रियान्वयन को लेकर संतोष व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है