ऊर्जा दक्षता पर प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ऊर्जा दक्षता पर प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

By RAJKISHOR K | July 5, 2025 7:32 PM

कटिहार शहर के स्थानीय होटल में अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी की ओर से ऊर्जा संरक्षण प्रावधानों को लागू करने के लिए नगरपालिका अधिकारियों और अन्य संबंधित हितधारकों के लिए शनिवार को ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर आयुक्त संतोष कुमार, आशीष रजन, विद्युत कार्यपालक अभियंता कटिहार, मिथिलेश कुमार रजक, विद्युत कार्यपालक अभियंता बारसोई ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस कार्यशाला में 55 से अधिक नगर निगम के अधिकारियों और अन्य हितधारकों ने भाग लिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक जितेंद्र व्यास, प्रभाकर झा प्रतिभागियों को ऊर्जा क्षेत्र में ऊर्जा खपत के खर्च को कम करने के लिए ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता, जल संरक्षण, ऊर्जा कुशल मोटर और पंपिंग सिस्टम, नवीकरणीय ऊर्जा के एकीकरण के महत्व, भवन निर्माण, कुशल और सरक्षण तकनीक के महत्व पर प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है