शोषित पीड़ित महिलाओं के पुनर्वास को लेकर बन रहा वन स्टॉप सेंटर

शोषित पीड़ित महिलाओं के पुनर्वास को लेकर बन रहा वन स्टॉप सेंटर

By RAJKISHOR K | March 21, 2025 7:17 PM

– वार्ड नंबर दो के सरकारी जमीन पर हो रहा भवन का निर्माण -15 डिसमिल जमीन पर 60 लाख की लागत से भवन निर्माण की ओर से कराया जा रहा कार्य -एक छत के नीचे शोषित पीड़ित महिलाओं को मिलेगी सुविधा कटिहार शोषित पीड़ित महिलाओं के उत्थान को लेकर वार्ड नम्बर दो में वन स्टॉप सेंटर का निमाण किया जा रहा है. करीब पन्द्रह डिसमिल जमीन पर वार्ड नम्बर दो शमशेरगंज जानेवाली सड़क के बायीं ओर ग्राउंड व प्रथम फ्लाेर के रूप में भवन का निर्माण भवन विभाग द्वारा किया जा रहा है. निर्माण कार्य साठ लाख रूपये से की जा रही है. भवन निर्माण विभाग के अधिकारी ने बताया कि महिला बाल विकास योजना के तहत वार्ड नम्बर दो के सरकारी जमीन पर वन स्टॉप सेंटर का निर्माण भवन विभाग द्वारा किया जा रहा है. उक्त भवन का कार्य तीन माह में पूरा कर लेना है. भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है, मई माह तक इसे हर हाल में पूरा करना है. वन स्टॉप सेंटर निमाण का मुख्य उद्देश्य है कि शोषित पीड़ित महिलाओं का फिर से उत्थान करना है. इसके लिए सिलाई, कढाई से लेकर कई कार्यक्रम चलाकर काउंसेलिंग एक ही छत के नीचे कराने की प्लानिंग है. वन स्टॉप सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है. वार्ड नम्बर दो भेरिया रहिका स्थित 15 डिसमिल जमीन पर बन रहे वन स्टॉप सेंटर को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसा इसलिए कि बन रहे भवन के आसपास न तो किसी योजना व कितने राशि से बनना है इसको लेकर कोई बोर्ड तक नहीं लगाये गये हैं. आने जानेवाले राहगीरो के बीच कई तरह की चचा सरेआम हो रही है. वन स्टॉप सेंटर के समीप सीएनजी आपूति को लेकर जंक्शन का निर्माण कराया जा रहा है, वार्ड में हो रहे विकास को लेकर मोहल्ले के लोगों के बीच खुशी है,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है