मकर संक्रांति पर कोढ़ा विधायक ने किया दही चूड़ा भोज
मकर संक्रांति पर कोढ़ा विधायक ने किया दही चूड़ा भोज
कोढ़ा मकर संक्रांति के अवसर पर कोढ़ा विधायक कविता देवी ने भव्य भोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया. क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला. जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं आमलोगों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया. सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, एमएलसी अशोक अग्रवाल, मेयर उषा देवी अग्रवाल, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष मेहता, कोढ़ा प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि रमन झा, वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, रंजीत रजक, मिथिलेश सिंह, रालोमो के कुणाल सिंह, भाजपा पंचायत अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, मनजीत सिंह, भोला झा मौजूद थे. मकर संक्रांति की परंपरा के अनुरूप आपसी सौहार्द, सामाजिक एकता एवं भाईचारे का संदेश दिया गया. विधायक ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मकर संक्रांति समाज को जोड़ने और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का पर्व है. योजन से जनप्रतिनिधियों और जनता के बीच आपसी संवाद और विश्वास मजबूत होता है. भोज आयोजन के दौरान क्षेत्र के विकास, जनसमस्याओं एवं आगामी योजनाओं को लेकर भी अनौपचारिक चर्चा हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
