नवगछिया ने ब्राइट स्टार को चार विकेट से पराजित कर खिताब पर जमाया कब्जा
नवगछिया ने ब्राइट स्टार को चार विकेट से पराजित कर खिताब पर जमाया कब्जा
प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय खेल मैदान में चल रहे प्रीमियर लीग मैच का फाइनल मुकाबला नवगछिया व कटिहार ब्राइट स्टार के बीच खेला गया. जिसमें नवगछिया ने ब्राइट स्टार को चार विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. कटिहार ब्राइट स्टार के कप्तान नंदन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. निर्धारित 20 ओवर में 167 रन बनाया. नवगछिया ने सात विकेट पर 19 ओवर में 168 रन बनाकर नवगछिया ने खिताब अपने नाम कर लिया. नवगछिया की टीम ने चार विकेट से जीत हासिल किया.अंपायर राजू व अनुज के द्वारा किया गया. विनर टीम नवगछिया को उप प्रमुख रफीक, ग्रसे एकाडमी बिसारे के प्रिंसिपल अमृत कुमार व मनरेगा प्रधान लेखपाल अनिमेष कश्यप ने 25 हजार रूपया नगद पुरस्कार एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया. रनर टीम ब्राइट स्टार कटिहार को दक्षिणी लालगंज पंचायत के वरिष्ठ समाजसेवी जयप्रकाश साह, ओम प्रकाश साह उर्फ डफली ने नगद 15 हजार रुपये नगद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया . उप प्रमुख रफीक, ग्रेस अकैडमी प्रिंसिपल अमृत कुमार, जय प्रकाश साह, ओम प्रकाश साह उर्फ डफली, जिला परिषद शैदून निशा स्थानीय मुखिया प्रमोद सिंह, रवि गुप्ता, बमबम के द्वारा अपने संबोधन में आयोजन कर्ता और खिलाड़ियों का हौसला बुलंद किया. मौके पर प्रखंड मुख्यालय के खेल मैदान में हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
