बॉलीवॉल फाइनल में यूपी के नसीरुद्दीन की टीम ने शील्ड कब्जाया
बॉलीवॉल फाइनल में यूपी के नसीरुद्दीन की टीम ने शील्ड कब्जाया
अमदाबाद प्रखंड के नेहरू युवा क्लब की ओर से बैद्यनाथपुर गांव के सगीर चौक स्थित ग्रामीण खेल मैदान में एक दिवसीय डे नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिला परिषद सदस्य नजमुल हक, प्रमुख प्रतिनिधि अजहर आलम, पूर्व मुखिया मोकम्मल, सैफ अली खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया.कमेटी के अध्यक्ष सगीर ठेकेदार व उपाध्यक्ष नसीरुद्दीन उर्फ अस्दुर रऊफ ठेकेदार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश एवं बिहार के कुल आठ टीम भाग लिया. प्रथम लीग मैच सगीर चौक एवं बैद्यनाथपुर टीम के बीच खेला गया. सगीर चौक टीम जीत हासिल किया. फाइनल मैच उत्तर प्रदेश के नसीरुद्दीन टीम एवं राजा टीम के बीच खेला. उत्तर प्रदेश के नसीरुद्दीन टीम ने दो शुन्य से राजा टीम को पराजीत कर विजेता घोषित हुआ है. विजेता एवं उपविजेता टीम को शिल्ड एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता की सफल संचालन में कमेटी के अजीमुद्दीन, अशफाक करीम, आजम, सगीर, जफर मौलाना, असलम आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा. खेल देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में खेल प्रेमी पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
