बाइक व कट्टा जब्त, अपराधी फरार, दो अपराधियों पर मामला दर्ज

बाइक व कट्टा जब्त, अपराधी फरार, दो अपराधियों पर मामला दर्ज

By RAJKISHOR K | January 14, 2026 7:46 PM

प्रतिनिधि, फलका फलका पुलिस ने गुप्त सूचना पर मघेली गांव के समीप वाहन जांच के क्रम में एक कट्टा व एक बाइक जब्त किया है. इस दौरान बाइक सवार दो युवक फरार होने में सफल हो गया. मामले में पुलिस ने एक नामजद व एक उनके सहयोगी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. थानाध्यक्ष रवि कुमार राय ने बताया कि सूचना मिली कि नुमान मघेली गांव निवासी अपने एक सहयोगी के साथ बाइक से कट्टा लेकर श्रीकोल से मघेली की ओर जाने वाला है. जो कोई आपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है. फलका पूलिस मघेली गांव स्थित पुल समीप पहुंचकर वाहन जांच शुरू किया. इस दौरान दो व्यक्ति बाइक से आ रहा था. जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया. तभी दोनों बाइक सवार व्यक्ति बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा. जिसे खदेड़कर पकड़ने का प्रयास किया गया. लेकिन बाइक सवार दोनों व्यक्ति मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गया. तलाशी के क्रम में बाइक से एक देसी कट्टा बरामद किया गया. जिसके बाद मौके से फरार हुए व्यक्ति नुमान एवं उनके सहयोगी के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है