विधायक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा
मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया. विधायक ने दक्षिणी कांटाकोश व बघार पंचायत का जायजा लिया.
मनिहारी. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया. विधायक ने दक्षिणी कांटाकोश व बघार पंचायत का जायजा लिया. विधायक ने कहा कि मनिहारी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के प्रभावित क्षेत्रों का नाव से भ्रमण किया. राहत कार्यों की जमीनी स्थिति का विस्तृत जायजा लिया. बाढ़ से प्रभावित परिवारों से सीधे मुलाकात की. उनकी समस्याएं और जरूरतें ध्यान से सुनी. हर व्यक्ति को भरोसा दिलाया कि मैं हर संभव मदद के लिए आपके साथ खड़ा हूं. राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दूंगा. मनिहारी एसडीएम व सीओ से बात की गयी है. हर संभव सहायता मिलेगा. मौके पर अनुमंडल अनुश्रवण समिति सदस्य गोपाल कृष्ण यादव, अब्दुल मन्नान, पप्पू चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
