भौनगर में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास विधायक ने किया
भौनगर में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास विधायक ने किया
बलिया बेलौन भौनगर पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण का शिलान्यास विधायक डॉ शकील अहमद खान व मुखिया सत्यनारायण यादव ने गुरुवार को किया. संवेदक शारदा कंस्ट्रक्शन के द्वारा 2.86 करोड़ की लागत से पंचायत सरकार भवन निर्माण होना है. समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के लिए लोगों को इस पर नजर रखने की सलाह दी गयी. पंचायत सरकार भवन बन जाने से लोगों को हर तरह की सुविधा एक ही छत के नीचे आसानी से मिलेगी. दो मंजिला इस इमारत में पंचायत के सभी पदाधिकारी का कार्यालय होगा. सभा कक्ष, मुखिया का कार्यालय, पंचायत सचिव, राजस्वकर्मी, मनरेगा सचिव सहित आरटीपीएस काउंटर की सुविधा पंचायत सरकार भवन में होगी. विधायक डॉ शकील अहमद खान ने बताया की सभी पंचायतों में इस तरह का पंचायत सरकार भवन बनाया जायेगा. लोगों को छोटी-छोटी कामों के लिए अब प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. समय और राशि की भी बचत होगी. कांग्रेस विधायक दल का नेता होने के नाते राज्य की ज्वलंत मुद्दों के लिए हमेशा जनता की आवाज को उठाने का प्रयास करते हैं. सरकार से लड़ जाते हैं. कदवा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सरकार से हमेशा लड़ाई लड़ें हैं. यही कारण है की यहां सब से ज्यादा विकास कार्य हुआ है. प्रखंड अध्यक्ष अनसार काजमी, पंचायत अध्यक्ष अनजार आलम, मुखिया सत्यनारायण यादव, सरपंच शमरूल हक, उपमुखिया विजय साह, रागिब कमाली, रगील, परवेज आलम, आमीर अहमद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
