बिजली करंट से अधेड़ की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बिजली करंट से अधेड़ की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

By RAJKISHOR K | June 26, 2025 6:54 PM

कदवा कदवा थाना क्षेत्र के अशियानी गांव में गुरुवार को बिजली के करंट लगने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इमाजुद्दीन 45 वर्ष पिता स्व अब्दुल जब्बार, वार्ड चार के निवासी अपने ही ट्रैक्टर से घर के बगल से मिट्टी टेलर में भरकर अपने दरवाजा पर ला रहा था. मिट्टी से भरा टेलर 11 हजार वोल्ट के तार के चपेट में आ गया. हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से इमाजुद्दीन बेहोश हो गये. परिजनों ने उन्हें स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गागंज लाया. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक अपने पीछे पत्नी व एक बेटा,ए क बेटी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गये है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि उस जगह 11 हजार वोल्टेज की तार बहुत ही नीचे है. जदयू जिला महासचिव अंजार आलम ने बिजली विभाग के जेई से नीचे लटके तारों को जल्द से जल्द ऊपर कराने तथा पुराने तार को बदलवाने की मांग की है. ताकि क्षेत्र में इस प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है