125 दिन रोजगार की गारंटी के लिए बुलायी आमसभा

125 दिन रोजगार की गारंटी के लिए बुलायी आमसभा

By RAJKISHOR K | December 25, 2025 7:20 PM

आजमनगर निमोल पंचायत भवन में जी राम जी योजना के तहत 125 दिन रोजगार की गारंटी दिए जाने के लिए आमसभा बुलायी गयी. अध्यक्षता पंचायत के मुखिया कुलसुम बेगम ने किया. मुखिया ने आमसभा में उपस्थित मजदूरों को बताया गया कि अब 125 दिन रोजगार की गारंटी सरकार के द्वारा दी गई है. मजदूरों को अब 125 दिन रोजगार मिलेगा. पंचायत के मुखिया ने बताया कि मनरेगा योजना का नाम बदलकर सरकार के द्वारा जी राम जी योजना रखा है. अब उक्त योजना के तहत मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जायेगा. पंचायत रोजगार सेवक अजय कुमार, इंतजार आलम, राहुल शकील सहित बड़ी तादाद में मजदूर उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है