गांजा, शराब, स्मैक तस्करी के लिए मुफीद है कुरसेला का सीमावर्ती क्षेत्र
गांजा, शराब, स्मैक तस्करी के लिए मुफीद है कुरसेला का सीमावर्ती क्षेत्र
कुरसेला सीमा क्षेत्र का इलाका तस्करी के लिए संवेदनशील बन गया है. शराब, गांजा, स्मैक, ब्राउन सुगर जैसे नशीली वस्तुओं के अवैध धंधा क्षेत्र में पांव पसारता जा रहा है. थाना क्षेत्र में शराब, गांजा का बड़ा खेप पकड़ में आने के साथ स्मैक पुड़िया सेवन करने वाला पुलिस शिकंजे में आ चुके है. नशीली वस्तुओं के पुलिस पकड़ में आने से तस्करी धंधे के विस्तार को साबित किया है. कटिहार, पूर्णिया व भागलपुर जिले की सीमा में तस्कर असानी से धंधे का विस्तार करने मे सफल हो जाते है. नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे के मुख्य मार्गो से नशीली वस्तुओं को एक जगह से दूसरी जगह लाने पहुचाने का कार्य करते है. पड़ोसी देश नेपाल के करीब होने से तस्करों के लियेए गांजा का तस्करी करना सहज होता है. तरकीब के विभिन्न जुगाड़ों से मालवाहक व लग्जरी वाहनों के जरिए देश के दूसरे प्रदेशों से विदेशी शराब, गांजा का खेप लाकर धंधेबाज तस्कर करने का कार्य करते है. सीमावर्ती जिलों से झारखंड, पश्चिम बंगाल के करीब होने और पुर्वोत्तर के राज्यों से आवागमन का साधन सहज होने से तस्करों के लिए अवैध शराब का तस्करी करना आसान होता है. नेपाल से गांजा तस्करी का मामला अक्सर सामने आया करता है. त्रिपुरा के अगरतल्ला से गांजा तस्करी करने के वाकये उजागर होने से पुर्वोत्तर राज्यो से तस्करी का तार जुड़े होने का जानकारी को सामने लाने का कार्य किया है. त्रिपुरा राज्य का गांजा पकड़ में आने से यह साबित हुआ कि तस्करों का तार नेपाल से लेकर कई प्रांतों तक फैला हुआ है. परिक्षेत्र मे स्मैक, ब्राउन शुगर का अवैध तस्करी के धंधा का विस्तार हो रहा है. तस्कर चोरी छुपे युवाओं को इस नशे के लत का शिकार बना रहे है. अनेकों स्थानों पर स्मैक ब्राउन शुगर की चोरी छुपे बिक्री की जा रही है. नशा लत के गिरफ्त मे फंसे कई युवाओ के परिजनो जीवन बचाव के लिये उपचार करावा चुके है. थाना पुलिस ने विभिन्न जगहों से ब्राउन सुगर के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है. युवाओं का भविष्य हो रहा बरबाद गांजा शराब के साथ स्मैक, ब्राउन शुगर तस्करी का अवैध कारोबार से धंधेबाजों की चांदी कट रही है. इससे इतर नशा लत के गिरफ्त में आने वाले युवाओं के भविष्य अंधकार की खाई की ओर बढ़ रहा है. गांजा शराब का कई बड़ा खेप और स्मैक नशा पुलिस पकड़ में आने से तस्करी धंधे के लिए इस क्षेत्र को चिन्हित कर संवेदनशील बनाने का कार्य किया है. कानूनी बंदिशों और पुलिस निगरानी के बाद निशीली वस्तुओं का तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. परिक्षेत्र मे गांजा शराब स्मैक ब्राउन सुगर के कई तस्कर इन धंधों मे लिप्त बताये जाते है. गांजा तस्करो में अनेकों महिला दस्ता शामिल हैं. महिला होने का लाभ उठाकर तस्करी धंधा को अंजामित करती है. आर्थिक लाचारी में तस्करी धंधे में शामिल आर्थिक रुप से लचर लोग मोटी राशि कमाने के चाहत में तस्करी के अवैध धंधे में शामिल हो जाते हैं. अवैध धंधे से कमाई का मोटा लाभ मिलने से जेल जाने के परवाह को छोड़ धंधे में लिप्त हो जाते हैं. अनेकों लोग तस्करी के धंधे को अपना कर आर्थिक रुप से मजबुत हो गये है. आर्थिक सम्पन्नता के लालच में एक के बाद दुसरे लोग तस्करी के धंधे में फंसते चले जाते हैं. कहते हैं थानाध्यक्ष तस्करी के धंधे पर पुलिस सड़क से लेकर अन्य जगहों पर पैनी नजर रख रही है. सड़कों पर वाहनों का लगातार जांच किया जा रहा है. नतीजन शराब, गांजा, ब्राउन सुगर का तस्कर लगातार पकड़े जा रहे है. गुड्डू कुमार, थाना अध्यक्ष कुरसेला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
