कोढ़ा पुलिस का मिला कंप्यूटर प्रशिक्षण

कोढ़ा पुलिस का मिला कंप्यूटर प्रशिक्षण

By RAJKISHOR K | May 29, 2025 12:17 AM

प्रतिनिधि, कोढ़ा कोढ़ा थाना के पुलिसकर्मियों को अब तकनीकी रूप से सशक्त किया जा रहा है. ताकि अपराध नियंत्रण और अनुसंधान कार्यों को डिजिटल रूप से अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाया जा सके. इसी क्रम में आदर्श कोढ़ा थाना प्रांगण में एक विशेष कंप्यूटर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण का निरीक्षण कोढ़ा सर्किल के पुलिस निरीक्षक उमेश कुमार ने स्वयं किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को केस डायरी लेखन, डिजिटल फाइलिंग, ऑनलाइन रिपोर्टिंग, डाटा एंट्री और विभिन्न सरकारी पोर्टलों के प्रयोग में दक्ष बनाना है. इससे थाना स्तर पर कार्यों की गति, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को बढ़ाया जा सकेगा. प्रशिक्षकों ने पुलिसकर्मियों को न सिर्फ कंप्यूटर का सामान्य उपयोग सिखाया बल्कि साइबर सुरक्षा की बुनियादी जानकारी ई-मैपिंग तकनीक जैसे आधुनिक विषयों पर भी विस्तृत मार्गदर्शन दिया. पुलिस निरीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण भविष्य की जरूरतों और स्मार्ट पुलिसिंग को ध्यान में रखते हुए कराया जा रहा है. ताकि पुलिस बल बदलते समय के साथ कदम से कदम मिला सके. कोढ़ा थाना को आदर्श थाना मॉडल के तहत विकसित किया जा रहा है. जिसमें तकनीकी उन्नयन एक अहम पहलू है. कंप्यूटर प्रशिक्षण के अलावा अन्य डिजिटल सुविधाओं को भी जल्द ही थाना परिसर में लागू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है