अपहृत युवती सकुशल बरामद

अपहृत युवती सकुशल बरामद

By RAJKISHOR K | April 23, 2025 7:10 PM

बलिया बेलौन सालमारी थाना क्षेत्र के गुठैली झोआ से अपहरण के मामले में पिता के आवेदन पर सालमारी थाना में कांड संख्या 45/25 दर्ज कर पुलिस मामले में अपहृत युवती को मंगलवार की रात सालमारी रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की 20 अप्रैल की रात से लड़की गायब थी. आवेदन में कहा कि 21 वर्षीय लड़की स्नातक की छात्रा है. लड़की अपहरण का मामला दर्ज करने के लिए 10 नामजद पर प्राथमिकी के लिए किया गया है. आवेदन मिलने के साथ ही लड़की की बरामदगी के लिए लिए छापेमारी की जा रही थी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर 22 अप्रैल के रात में सालमारी रेलवे स्टेशन से सकुशल लड़की की बरामदगी कर ली गयी है. इस दौरान युवक फरार हो गया. अब तक किसी भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. लड़की की बरामदगी के बाद बुधवार को 164 का बयान एवं मेडिकल जांच के लिए कटिहार ले जाया गया. बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है