Katihar: महिला RJD फैन का अनोखा संकल्प, गोलगप्पा खाकर तेजस्वी यादव को बनाएंगी मुख्यमंत्री 

Katihar News: कटिहार में रश्मि कुणाल ने दर्जनों महिलाओं के साथ मिलकर एक दिलचस्प अभियान की शुरुआत की हैं. उन्होंने गोलगप्पा खाकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ?

By Nishant Kumar | September 22, 2025 8:15 PM

Katihar Political News: कटिहार में पूर्व मेयर प्रत्याशी और महिला विकास मंच की जिला अध्यक्षा रश्मि कुणाल ने दर्जनों शिक्षित महिलाओं के साथ एक विशेष बैठक की. इस बैठक का मकसद था तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने के लिए महिलाओं को संगठित करना. 

रश्मि कुणाल ने क्या कहा ? 

रश्मि कुणाल ने बताया कि यह अभियान गांव-गांव, मोहल्ले-मोहल्ले और टोले-टोले तक जाएगा. खास बात यह है कि ठेला पर गुपचुप यानी पानी पूरी लेकर महिलाएं बैठक करेंगी. बैठक के बाद महिलाएं गुपचुप खाकर यह संकल्प लेंगी कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है क्योंकि गुपचुप (पानी पूरी) महिलाओं की पसंदीदा है और खुद तेजस्वी यादव को भी बहुत पसंद है इसलिए इस अभियान का प्रतीक बना दिया गया है.

रश्मि यादव ने किया बड़ी योजना का ऐलान

रश्मि कुणाल ने महिलाओं के लिए आने वाले समय की बड़ी योजना का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि बिहार में तेजस्वी सरकार बनने के बाद “माई बहन मान योजना” के तहत महिलाओं को हर महीने ₹2500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी.  यह गरीब और मध्यमवर्गीय महिलाओं के लिए बड़ा सहारा साबित होगा.

लालू ने दिया था पिरियड्स लीव 

इतना ही नहीं, उन्होंने याद दिलाया कि  लालू प्रसाद यादव ने 1992 में अपने कार्यकाल में कामकाजी महिलाओं को “पीरियड्स अवकाश” दिया था, जो दुनिया में अपनी तरह का ऐतिहासिक कदम था. बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के शासनकाल में महिलाओं को सम्मान मिला और उनके खिलाफ जो बदनाम करने की कोशिश हुई, उसका सच आज सबके सामने है. 

Also read: खेसारी लाल यादव की बात का तेजस्वी यादव ने किया समर्थन, बोले- भाई की बात से सहमत हूं 

गुपचुप सरकार बनाना संकल्प 

इस मौके पर महिला विकास मंच की कई महिलाएं मौजूद रहीं जिनमें चम्पा देवी, कामती अंजली पासवान, सोनी सिंह, नताशा मिश्रा, अर्चना सिंह, सरिता देवी, गायत्री प्रसाद, उषा देवी, कल्पना देवी, संगीता चौधरी, पूनम देवी, अनीता देवी और कविता देवी शामिल थीं. अभियान का संदेश साफ है “गुपचुप खाते-खाते, गुपचुप ही तेजस्वी सरकार बनाने का संकल्प!”