कटिहार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कटिहार में आयोजित क्रीड़ोत्सव का रविवार को उत्साहपूर्ण समापन हो गया. क्रीड़ोत्सव के ग्रैंड फिनाले का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार ने किया. क्रीड़ोत्सव के अंतिम दिन वॉलीबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, म्यूजिकल चेयर एवं रस्साकशी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले आयोजित किया गया. सभी प्रतियोगिताओं में प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने खेल भावना, अनुशासन एवं टीम वर्क का उत्कृष्ट परिचय दिया. क्रिकेट फाइनल मुकाबले में कटिहार नाइट राइडर्स एवं कटिहार इंडियंस के बीच रोमांचक मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कटिहार नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 131 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटिहार इंडियंस की टीम 120 रन ही बना सकी. कटिहार नाइट राइडर्स ने 11 रनों से जीत दर्ज कर क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया.अन्य खेल प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभागियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया. वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, म्यूजिकल चेयर एवं रस्साकशी प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं उपविजेताओं की सूची आयोजन समिति द्वारा तैयार कर ली गयी है. इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य सह उप निदेशक राकेश कुमार, उपप्राचार्य पूजा कुमारी सहित अन्य अधिकारी एवं प्रशिक्षक उपस्थित रहे. जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार ने सफल आयोजन के लिए संस्थान प्रशासन एवं विद्यार्थियों की सराहना की. उपप्राचार्या पूजा कुमारी ने बताया कि 28 जनवरी को आयोजित स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर क्रीड़ोत्सव के सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
