खोईछां भर हंसवाहिनी मां सरस्वती को दी विदाई

खोईछां भर हंसवाहिनी मां सरस्वती को दी विदाई

कटिहार शहर के अधिकांश पूजा पंडालों से हंसवाहिनी मां सरस्वती की प्रतिमा की विदाई महिलाओं द्वारा खोईंछा भर व एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर की गयी. महिलाओं ने मां सरस्वती को सिंदूर भी लगाया. हवन किया गया. तब जाकर प्रतिमा का विसर्जन किया गया. प्रशासन की सख्ती के बाद भी गाजे बाजे व आतिशबाजी कर माता सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया. कई जगहों पर अब भी माता सरस्वती प्रतिमा स्थापित हैं. इन जगहों पर सोमवार को मूर्ति विसर्जन करने की तैयारी की गयी है. केबी झा काॅलेज में एनएसयूआई की ओर से पंडाल बनाकर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. डीएस कॉलेज में वेलफेयर हॉस्टल में हंसवाहिनी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना धूमधाम से की गयी. शनिवार की रात कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम तो कहीं रतजगा कर विद्या की अधिष्ठात्री माता सरस्वती की पूजा अर्चना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By RAJKISHOR K

RAJKISHOR K is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >