कटिहार 77वें गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर कटिहार स्टेशन, डीआरएम कार्यालय, रेलवे ऑफिसर्स क्लब सहित पूरे रेल परिसर को आकर्षक एवं तिरंगे लाइटों से सजाया गया है. सभी पोलों पर तिरंगे की रोशनी लगाई गई है, रेल क्षेत्र देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आ रहा है.रेल प्रशासन द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रेलवे मैदान को विशेष रूप से सजाया गया है, सोमवार को गरिमामय वातावरण में कटिहार रेलमंडल के डीआरएम किरेंद्र नरह झंडोत्तोलन करेंगे. राष्ट्रगान, परेड एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भी आयोजन होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
