कटिहार: पहले दहेज़ के लिए किया प्रताड़ित फिर ब्याह लाया दूसरी पत्नी, अब पीट-पीट कर ले ली पहली पत्नी की जान

शमीमा की शादी वर्ष 2018 में गांव के मुजम्मिल के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से करायी गयी थी. तब से लेकर वर्ष 2022 तक मुजम्मिल दो लाख रुपए बतौर दहेज की मांग लगातार कर रहा था. दहेज दे देने के बाद दूसरी शादी करने के लिए पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.

By Prabhat Khabar | May 12, 2023 1:59 AM

कटिहार: आजमनगर थाना क्षेत्र के खुरियाल पंचायत के धूमनगर गांव में बुधवार की देर शाम पति ने अपनी पहली पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामले में मृतिका के पिता ने अपने दामाद सहित पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को सदर अस्पताल में कराया. मृतिका के पिता अब्दुल लतीफ ने बताया कि वर्ष 2018 में शमीमा की शादी गांव के मुजम्मिल के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से करायी गयी थी. तब से लेकर वर्ष 2022 तक मुजम्मिल दो लाख रुपए बतौर दहेज की मांग लगातार कर रहा था. मृतिका शमीमा के पिता गरीबी के कारण दहेज की रकम देने में सक्षम नहीं थे. पर सामाजिक दबाव व दामाद मुजम्मिल की तरफ से लगातार हो रहे दबाव के कारण दो लाख रुपए दहेज की रकम भुगतान कर दिया.

मारपीट नहीं करने को लेकर भरा गया था बांड

दहेज के लिए दी गयी राशि भुगतान के बाद दूसरी शादी करने के लिए पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इस मामले में कई बार थाना प्रांगण से लेकर धूमनगर गांव में पंचायत भी की गयी. हाल के दिनों में ईद के कुछ दिन बाद थाना प्रांगण में पंचायत हुई. बांड भरा गया मारपीट नहीं करेंगे. बांड में लिखा गया इस बाबत बिदागरी दे दी गयी. पर दूसरी पत्नी के लिए पहली पत्नी को आखिरकार बुधवार की देर शाम पीट-पीटकर हत्या कर दिया गया. घटना की जानकारी मृतिका के पिता अब्दुल लतीफ ने आजमनगर थाना में लिखित आवेदन देकर दी है. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Also Read: Bihar News: सासाराम में किशोरी से दुष्कर्म व हत्या के मामले में अभियुक्त को फांसी की सजा
कहते हैं थानाध्यक्ष

थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतिका के पति मुजम्मिल को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मृतिका के पिता के दिये आवेदन के आधार पर पति मुजम्मिल तथा दूसरी पत्नी सीमा खातून सहित पांच लोगों को आरोपित बनाते हुए थाना कांड संख्या 160/23 दर्ज कर मामले की तहकीकात में आजमनगर पुलिस जुट गयी है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version