लक्ष्मी नारायण राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर से निकाली कलशयात्रा

लक्ष्मी नारायण राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर से निकाली कलशयात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 6:51 PM

अमदाबाद प्रखंड के किशनपुर पंचायत के लक्ष्मी नारायण राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर बलुआघटी गुआगाछी से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा में 1151 कन्याओं ने भाग लिया. मंदिर कमेटी के स्थायी सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को लक्ष्मी नारायण राम जानकी ठाकुर बाड़ी मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा. श्रीमद् भागवत कथा में वृंदावन धाम से आयी साध्वी समाहिता दीदी ने श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जायेगा. श्रीमद् भागवत कथा पांच मार्च से 11 मार्च तक चलेगा. उपलक्ष्य में कलश शोभायात्रा निकाली है. कलश शोभायात्रा में 1151 श्रद्धालुक कन्याओं ने भाग ली. कलश शुभ यात्रा मंदिर परिसर से निकालकर गुआगाछी, लाल बथानी होते हुए गंगा नदी पहुंचकर कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने स्नान कर एवं कलश में जल भरकर बलुआघटी गांवों का भ्रमण करते हुए पुन: मंदिर परिसर में मंदिर के पुजारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित किया गया. आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष अनंत प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, सर्वेश सिंह, जयंत कुमार सिंह, शक्ति सिंह, सौरभ सिंह, प्रभात सिंह, न्यूज सिंह, अमित सिंह, देवेश सिंह, प्रवीण भारती उन ग्रामीण जुटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है