संकीर्तन को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा
प्रखंड के पुराना बैदा देसी टोला में रामनवमी के अवसर पर एक नाम संकीर्तन को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.
अमदाबाद. प्रखंड के पुराना बैदा देसी टोला में रामनवमी के अवसर पर एक नाम संकीर्तन को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा में 351 कुंवारी कन्याओं व श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लिया. कमेटी के अध्यक्ष सुभाष सिंह, सचिव युगल सिंह, सीताराम सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के शुभ अवसर पर एक संकीर्तन का आयोजन कराया जा रहा है. जिसे लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. आयोजित कलश शोभा यात्रा में 351 कुंवारी कन्या एवं श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लिया. कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल से निकालकर काली मंदिर, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, बिशहरी स्थान तक भ्रमण किया गया. इसके बाद पुन: यज्ञ स्थल पहुंचे. जहां अयोध्या धाम से आये ब्रजेश पांडे एवं काशी से आये आनंद पांडे, पश्चिम बंगाल के समसी से आए मनोज पांडे द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से कलश का स्थापित किया गया. उन्होंने आगे बताया कि एक नाम संकीर्तन में बिहार एवं पश्चिम बंगाल से कुल पांच कीर्तन मंडली शामिल हुए हैं. एक नाम संकीर्तन 11 अप्रैल तक चलेगा इसके बाद पूर्णाहुति के बाद समापन हो जाएगा है. मौके पर कमेटी के सुभाष सिंह, विकास सिंह, सीताराम सिंह, बबलू कुमार सिंह, अर्जुन सिंह, किशन सिंह, मेघनाथ सिंह, चंदन सिंह मौजूद थे. शांति व्यवस्था को लेकर एएसआई अमित कुमार कश्यप एवं अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
