मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का बीएलओ को निर्देश

मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का बीएलओ को निर्देश

By RAJKISHOR K | June 28, 2025 6:55 PM

कदवा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत हो चुकी है. प्रखंड मुख्यालय सभागार में सहायक निर्वाची सह निबंधन पदाधिकारी मुर्शीद अंसारी की अध्यक्षता में बैठक में प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ ने भाग लिया. मुर्शीद अंसारी ने बीएलओ को जानकारी देते हुए बताया कि गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल करना, वो व्यक्ति जिनकी मृत्यु हो चुकी है. जो अनुपस्थित है. स्थानांतरित हो गए है. उसका नाम वोटर लिस्ट से हटाना, वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में सुविधा प्रदान करना, ताकि प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो. प्रखंड क्षेत्र में घर-घर जाकर सभी बीएलओ को वोटरों को फॉर्म भरवाना तथा मतदाता सूची की सारी जानकारी देना है. बिहार में पूर्व में गहन पुनरीक्षण का कार्य वर्ष 2003 में किया गया था. यह गहन पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में बढ़ते शहरीकरण, प्रवास, 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए युवा, मृत्यु की अद्यतन सूचना का अभाव एवं अवैध विदेशी नागरिकों का नाम दर्ज होने जैसी समस्या से निजात पाने के लिए ही विशेष पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है. ताकि त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है