मजदूर की बजाय रात के अंधेरे में जेसीबी से बना दी कच्ची सड़क

मजदूर की बजाय रात के अंधेरे में जेसीबी से बना दी कच्ची सड़क

By RAJKISHOR K | December 10, 2025 6:31 PM

मनरेगा में मजदूरों से काम कराने का प्रावधान जिसको दिखाया गया ठेंगा, जांच कर कार्रवाई की मांग प्राणपुर दो पंचायतों को जोड़ने वाली सिमाना चौमुखा गांव से बांस टोला सिकमी टोला, जललाहरिराम के शीश टोला जाने वाली बिहार सरकार के सिमाना पर रातों रात जेसीबी चलाकर कच्ची सड़क का निर्माण कर दिया. मजदूरों ने आक्रोश है. चौमुखा गांव के समीप बिहार सरकार के सिमाना पर मजदूर सरवन कुमार यादव, विक्रम सिंह सहित कई मजदूरों ने बताया कि यह बिहार सरकार का सिमाना है. जो प्राणपुर पंचायत के चौमुखा दलित महादलित टोला से काठघर पंचायत के बांस टोला सिकमी टोला और जललाहरिराम के शीश टोला को जोड़ती है. मजदूरों को पेट में लात मारकर बिचौलिया के मिली भगत से बीते रविवार और सोमवार के रात्रि में जेसीबी से बिना योजना बोर्ड लगाए कच्ची सड़क का निर्माण कार्य कर दिया गया है. प्राणपुर और काठघर पंचायत के मजदूरों में बिहार सरकार के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है. प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र में मजदुरों को पेट में लात मारकर बिना योजना बोर्ड लगाए पहली बार कार्य नहीं किया है. इनके पूर्व भी दर्जनों बिहार सरकार के सरकारी कार्य हो चुकी है. बिचौलिया द्वारा पहले योजना का कार्य पूर्ण कि जाती है बाद में बिना शिलान्यास और उद्घाटन किए रातों रात योजना बोर्ड लग जाती. बताया गया कि बीते दस वर्ष में मनरेगा विभाग के द्वारा मजदूरों को रोजगार का लाभ नहीं मिला है. जिससे मजदूरों को भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई थी. मजदूर अपने परिवार का भरण पोषण के लिए मजबूरण प्रदेश जाना पड़ता है. बिहार सरकार मजदूरों को रोजगार नहीं देती है, तो फिर मजदुरों को भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. दर्जनों मजदुरों ने शीघ्र जांच कर बिचौलिया पर कार्रवाई करने और मजदूरों को रोजगार दिलाने कि मांग जिला पदाधिकारी से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है