इलाज के लिए जा रहे पति-पत्नी की रेल हादसे में मौत, मातम

मंगलवार को दंपती ने सालमारी इलाज कराने जाने के क्रम में पत्नी ने मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी.

By RAJKISHOR K | April 29, 2025 5:55 PM

महिला ने मालगाड़ी के सामने लगायी छलांग, बचाने की कोशिश में पति ने भी गंवायी जान

आजमनगर. बारसोई-कुमेदपुर रेलखंड के आजमनगर ट्रैफिक गेट नंबर एनसी 68 बरहट के किलोमीटर संख्या 158/6 डाउन लाइन में मंगलवार को दंपती ने सालमारी इलाज कराने जाने के क्रम में पत्नी ने मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी. इस दौरान पति ने उसे बचाने की कोशिश की. और इसी क्रम में दोनों पति-पत्नी की मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. घटना की जानकारी मिलते ही आजमनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद जीआरपी भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. जानकारी के अनुसार आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के निमौल पंचायत के वार्ड नंबर चार, पांचकोनियां गांव निवासी अब्दुल कयूम की 21 वर्षीय पुत्री रुबेदी खातून की शादी करीब दो वर्ष पहले पश्चिम बंगाल स्थित कोबीलाट गांव निवासी महबुल के 25 वर्षीय पुत्र सजाउल के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार की गयी थी. मृतिका की मां साहिला खातून ने जानकारी देते हुए कहा कि अपनी बेटी व दामाद के साथ इलाज कराने के लिए सालमारी ले जा रहे थे. बरहट के पास रेलवे गेट बंद था. बारसोई की तरफ से आ रही डाउन मालगाड़ी को देखते ही अचानक मेरी बेटी रुबेदी खातून मालगाड़ी के आगे दौड़ गयी. बचाने के लिए उसका पति जैसे ही दौड़ा, दोनों की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी. जबकि नवजात नानी की गोद में रह जाने के कारण उसकी जान बच गयी. परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम नहीं कराने को लेकर रेल पुलिस को लिखित आवेदन देकर शव को अपने घर ले जाने की मांग की है. समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम नहीं कराया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है