कदवा के नये बीडीओ से विकास की आशा

कदवा के नये बीडीओ से विकास की आशा

By RAJKISHOR K | June 26, 2025 6:48 PM

बलिया बेलौन कदवा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में प्रेम कुमार की पोस्टिंग हुई है. वर्तमान में उनकी प्रतिनियुक्ति प्रखंड विकास पदाधिकारी कतरीसराय नालंदा जिले में थी. अब कदवा प्रखंड में प्रतिनियुक्ति हुई है. इनका गृह जिला बेगूसराय है. कदवा मुखिया संघ अध्यक्ष सह बेलौन मुखिया मेराज आलम ने बीडीओ प्रेम कुमार के पदस्थापन पर विकास कार्य में तेजी की आशा की है. पूर्व में उनका कार्य कुशलता और आमलोगों के समस्याओं के निष्पादन के लिए चर्चाओं में रहे थे. आमलोगों से सीधा संबंध इनको काफी अच्छा लगता है. जन समस्याओं को दूर करना इनकी पहली प्राथमिकता रहती है. आज से वर्षों पूर्व आजमनगर प्रखंड में भी इनका कार्यकाल काफी बेहतर व सराहनीय रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है