प्री माॅनसून की झमाझम बारिश किसानों के खिले चेहरे

जूट, मूंग व पत्तेदार सब्जियों के लिए बारिश वरदान, मक्के की तैयारी कर रहे किसान परेशान

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:24 PM

कटिहार. मंगलवार देर रात से अहले सुबह सात बजे तक हुई प्री मॉनसून की झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत दिलायी है. इससे किसानों के चेहरे खिल उठे. तैयार गरमा धान और मकई कर रहे किसान को नुकसान होने की जहां संभावना बतायी जा रही है. दूसरी ओर जूट, मूंग और पत्तेदार सब्जियों को लाभ पहुंचने से किसान प्रसन्न नजर आये. इस दौरान हुई बारिश से नगर निगम की सड़कों पर जहां कुछ देर के लिए जलजमाव की समस्या से लोग परेशान रहें. कुछ देर में सड़क से पानी हटने से शहरवासियों की परेशानी दूर हो गयी. हालांकि वार्ड के अंदुरूनी मोहल्लों की सड़कों पर कई घंटों जलजमाव से आवागमन में परेशानी हुई. कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक की माने तो आसमान में 75 से 80 फीसदी बादल छाये रहेंगे. इससे पूर्व मंगलवार के दिन आसमान में उमड़ते घुमड़ते बादल के बीच देररात से बुधवार की सुबह सात बजे तक झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. इस बीच नगर निगम के कई मोहल्लों की सड़कों पर जलजमाव से लोग परेशान रहें. खासकर गामी टोला, बड़ा बाजार पथ, पुराना बस स्टेंड, मिरचाईबाडी से तेजा टोला जानेवाली सड़क पर जलजमाव की समस्या रही. इससे आवागमन प्रभावित रहा. सबसे अधिक परेशानी तेजा टोला के आजाद कॉलोनी जानेवाली पथ पर जहां कई घंटो तक जलजमाव की समस्या रहीं.

जूट व मूंग किसानों के बीच खुशी, मक्के किसानों में मायूसी

दलन पूरब के किसान अनिल सिंह, रविशंकर चौधरी, संजय चौधरी समेत अन्य की माने तो जूट, मूंग और पत्तेदार सब्जियों के मामले में बारिश काफी बेहतर रहा. ऐसा इसलिए कि उनलोगों द्वारा लगाये गये सभी फसल पटवन के बिना सूख रहे थे. हुई बारिश के बाद अब इन फसलों में जान आ गयी है. साथ ही खेतों में कटे मक्के की तैयारी में अब परेशानी होगी. कई बीघा में पके मकई काटकर खेतों में रखे गये थे अब उसके सूख जाने के बाद ही तैयारी संभव है. केवीके वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि बुधवार तक बारिश की संभावना थी. जूट, मूंग, पत्तेदार सब्जियों को यह बारिश काफी लाभदायक साबित होगा. जबकि गरमा धान और तैयार मक्के के किसानों की बेचैनी बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version