हरियाणा की युवती के साथ शादी का प्रलोभन देकर पांच वर्षों से करता रहा योन शोषण

हरियाणा की युवती के साथ शादी का प्रलोभन देकर पांच वर्षों से करता रहा योन शोषण

By RAJKISHOR K | June 9, 2025 7:23 PM

– प्रेमी पर शादी का दबाब बनाया तो आया कटिहार – पीछेपीछे प्रेमिका भी पहुंची कटिहार तो प्रेमी के घर वालों ने मारपीट कर घर से भगाया – एसपी से की शिकायत कटिहार शादी का प्रलोभन देकर एक युवती के साथ कटिहार के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमारा निवासी एक युवक के द्वारा पांच वर्षों से यौन शोषण करने का मामला सोमवार क प्रकाश में आया है. जब पीड़िता हरियाणा से कटिहार अपने प्रेमी के घर पहुंची तो उसके परिजनों ने मारपीट कर उसे घर से भगा दिया. जान मारने की धमकी देते हए कहा कि अगर केस करोगे तो जान से जाओगे. इसके बाद पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंची तथा आरोपित के विरुद्ध आवेदन दिया. पीड़िता ने अपने आवेदन में दर्शाया कि वह फरीदाबाद हरियाणा की रहने वाली है. अबुल कलाम पिता अकबर अली फरीदाबाद में ही रहता था. उसने उसे शादी का प्रलोभन देकर फांस लिया तथा उसके साथ यौन शोषण करते रहा. इस बीच पीड़िता जब भी उसपर शादी का दबाव बनाती तो वह टाल देता. इस बीच कई सादे कागजों में बहला फुसलाकर साइन करवा लेता. शादी से किया इनकार, पीड़िता पहुंची कटिहार, प्रेमी के घरवालों ने पीटकर भगाया इसके बाद जब भी पीड़िता दबाव बनाती तो वह शादी से मुकर जाता. इसके बाद तो वह साफ ही उससे शादी करने से इनकार कर दिया. जब वह बकरीद में कटिहार अपने घर पहुंचा तो पीड़िता भी उसके साथ कटिहार पहुंच गयी. जब पीड़िता प्रेमी के घर पहुंची तो प्रेमी अबुल कलाम, भाई सुल्तान, अजमल व उसकी मां अरमानी खातून ने उसे बुरी तरह से पीट कर घर से भगा दिया. उसे चेतावनी दिया कि अगर इसकी जानकारी पुलिस को दोगे तो तुम्हें जान से मार दिया जायेगा. इसके बाद पीड़िता ने एसपी से शिकायत की. इस मामला को लोग लव जिहाद से जोड़कर देख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है