गुरुग्रंथ साहिब की पाठ, आज से सजेगा सतसंग-कीर्तन दरबार

गुरुग्रंथ साहिब की पाठ, आज से सजेगा सतसंग-कीर्तन दरबार

By RAJKISHOR K | December 5, 2025 7:48 PM

बरारी स्वामी जगदीश विवेक प्रकाश हरि निर्मल अद्वैत आश्रम बरारी हाट में 7वां गुरुपर्व तीन दिवसीय श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का अखंड पाठ आरंभ हो गया है. तीन दिवसीय गुरुपर्व का शनिवार को श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की समाप्ति उपरांत खगड़िया के बालयोगी आशीष आनंद जी महाराज एवं बनारस के स्वामी दर्शन सिंह शास्त्री जी महाराज द्वारा सतसंग, व्याख्यान एवं शब्द कीर्तन का सर्व साध संगत श्रवण करेंगे. उपरांत अरदास एवं गुरु का लंगर अटूट बरताया जायेगा. आश्रम के सभी सेवक कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है