मुफ्त नेत्र जांच शिविर का किया गया आयोजन
मुफ्त नेत्र जांच शिविर का किया गया आयोजन
अमदाबाद अमदाबाद प्रखंड के लखनपुर पंचायत के दिल्ली दीवानगंज उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को एक विशेष मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित शिविर का स्थानीय मुखिया श्वेता राय ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया. शिविर में बड़ी संख्या में 40 वर्ष से अधिक आयु के पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर अत्यंत आवश्यक है. इस तरह की शिविर का आयोजन होने से गरीब एवं असहाय लोग अपना इलाज ससमय कर सकते हैं. समय रहते गंभीर बीमारियों का पता लगाकर इलाज सुनिश्चित किया जा सकता है. नेत्र शिविर के दौरान मोतियाबिंद की पुष्टि हुई, उन्हे टीम द्वारा कटिहार लायंस हॉस्पिटल सिरसा कटिहार ले जाकर मुफ्त ऑपरेशन कराया जायेगा. ऑपरेशन के साथ-साथ मरीजों को दवा, भोजन, चश्मा और आने-जाने की सभी सुविधाएं निःशुल्क दी जायेगी. मौके पर वार्ड सदस्य तुलसी चौधरी, जनार्दन मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
