महादलित टोला का दौरा कर लोगों की समस्याओं को पूर्व उपमुख्यमंत्री ने सुना

पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद नगर के वार्ड संख्या एक कनवा टोला में महादलित बस्ती का दौरा कर नागरिकों से मिले.

By RAJKISHOR K | April 22, 2025 6:13 PM

संबंधित विभाग के पदाधिकारी से बात कर निदान का दिलाया भरोसा कटिहार. पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद नगर के वार्ड संख्या एक कनवा टोला में महादलित बस्ती का दौरा कर नागरिकों से मिले. लोगों से अधूरे विद्युतीकरण की जानकारी मिलने पर उन्होंने विद्युत कार्यपालक अभियंता को दूरभाष पर छुटे भाग में विद्युतीकरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने विधायक कोष से निर्माणाधीन दो सड़कों का जायजा लिया. मौके पर लोगों ने मेडिकल कॉलेज चौक पर ऑटो स्टैंड बनाने की मांग की. उन्होंने शीघ्र ऑटो स्टैंड निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का लोगों को भरोसा दिया. इस क्षेत्र की महिलाओं ने जन वितरण प्रणाली के दुकान की अधिक दूरी रहने के कारण राशन लाने में हो रही कठिनाइयों को दूर करने का आग्रह किया. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार को दूरभाष पर उपभोक्ताओं को हो रही कठिनाई से अवगत कराते हुए इसके समाधान का निर्देश दिया. जिससे उपभोक्ताओं को राशन लाने में लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़े. इस अवसर पर निगम पार्षद मुनीलाल उरांव, भाजपा नेता सह निगम पार्षद प्रमोद महतो, विनोद सिंह, भाजपा क्रीड़ा मंच के प्रदेश सह संयोजक बबन कुमार झा, वीरेंद्र यादव, धर्मनाथ तिवारी, देवव्रत गुप्ता, अमित गुप्ता उर्फ बबलू, मनोज सरकार, ललन सिंह, अभय यादव, राजेश्वर चौहान, बबलू यादव, श्रवण कुमार, सीताराम दास, सुरजी देवी, राजू चौहान के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है