सालमारी रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य शुरू होने पर जताया हर्ष

सालमारी रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य शुरू होने पर जताया हर्ष

By RAJKISHOR K | December 10, 2025 6:36 PM

बलिया बेलौन कटिहार- बारसोई रेलखंड स्थित सालमारी को मॉडल रेलवे स्टेशन बनाने का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. क्षेत्र के रेल यात्रियों ने हर्ष जताते हुए कहा की स्टेशन बिल्डिंग बन कर तैयार है. प्लेटफार्म का निर्माण अंतिम चरण में है. स्टेशन की चहारदीवारी का निर्माण हो रहा है. चहारदिवारी के अन्दर पार्किंग की व्यवस्था है. संवेदक के कर्मी ने बताया की समय सीमा के अंदर चहारदीवारी का निर्माण कार्य पूर्ण होगा. चहारदीवारी निर्माण के गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. विभाग के तय मानक के अनुसार अभियंता के देखरेख में कार्य कराने की बात कही. ज्ञात हो की इस रूट का रेल ट्रैक का दोहरीकरण भी हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है