उत्पाद पुलिस ने बियर के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद पुलिस ने बलरामपुर चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर तीन शराब तस्करों को बियर के साथ गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर लिया है.
कटिहार. उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद पुलिस ने बलरामपुर चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर तीन शराब तस्करों को बियर के साथ गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलरामपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर लगे चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद पुलिस ने तीन संदिग्ध युवक को देख संदेह के आधार पर उसकी गाड़ी की जांच की. इस दौरान आरोपित तस्कर के पास से उत्पाद पुलिस ने बीयर बरामद किया. तदुपरांत पुलिस ने तीनों आरोपित को गिरफ्तार कर उसकी गाड़ी जब्त कर ली. उत्पाद निरीक्षक आर्यन राज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित में विनय कुमार दास, पिता मदन दास लोहा गारा थाना तेलता, परिमल दास पिता भीमलाल दास उत्तर दिनाजपुर, बिपलब कुमार पिता मोतीलाल दास, लोहागारा थाना तेलता के विरुद्ध कांड दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
