पॉलिटेक्निक कॉलेज में दो जुलाई से होगी परीक्षा, तैयारी शुरू

विभाग में जारी किया अलग-अलग ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर तिथि

By Prabhat Khabar Print | May 13, 2024 11:39 PM

कटिहार. माह जुलाई 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षा सेमेस्टर टू ओबीई, सेमेस्टर टू, वन और फोर 2024 इवेन, ओल्ड एंड न्यू सिलेवश एवं पीटीडी सेमेस्टर द्वितीय, चतुर्थ और षष्ठम, डिप्लोमा परीक्षा 2024 इवेन, ओल्ड एंड न्यू सिलेवश से संबंधित परीक्षा फॉर्म भराया जायेगा. इसको लेकर परीक्षा नियंत्रक राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद द्वारा एक पत्र जारी कर अलग-अलग कार्यों के लिए तिथि जारी किया गया है. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार के प्राचार्य ई रवि कुमार ने बताया कि पर्षद के वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये पत्र में ऑनलाइन प्रपत्र भरवाकर पर्षद को ऑनलाइन सबमिट करना है. ऑनलाइन आवेदन का एक हार्ड कॉपी जिस पर छात्र का प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित छायाचित्र चिपकाया हो को संस्थान अपने पास संरक्षित रखेंगे. संस्थान में अलग अलग तिथि के अनुसार परीक्षा होगी. प्राचार्य ई रवि कुमार ने बताया कि ऑनलाइन माक्स इंट्री ऑफ सीटी, टीए, टीडब्ल्यू, प्रायोगिक 25 से 27 मई तक, ऑनलाइन फी जमा करने के लिए 25 से 28 मई तक, परीक्षा फॉर्म भरने के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से 25 से 28 मई तक होगा. प्रवेश पत्र तीस जून से डाउनलाेड होगा. उपस्थिति, प्रवेश पत्र लिस्ट, ओएमआर विवरणी एवं अन्य प्रपत्रों का डाउनलोड एक जुलाई को, प्रायोगिक परीक्षा होम सेंटर 11 से 13 जुलाई तक, सैद्धांतिक परीक्षा दो जुलाई से दस जुलाई तक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version