जनता को न हो परेशानी, लंबित काम जल्द पूरा करें: दुलाल
जनता को न हो परेशानी, लंबित काम जल्द पूरा करें: दुलाल
– विभिन्न विभागों जे अधिकारियों के साथ विधायक ने की बैठक डंडखोरा स्थानीय विधायक दुलाल चंद्र गोस्वामी इन दिनों काफी सक्रिय भूमिका में नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने डंडखोरा प्रखंड कार्यालय में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक की. थाना चौक के समीप जनप्रतिनिधि भवन में आयोजित बैठक में विधायक ने अधिकारियों से सीधे संवाद करते हुए उनके कार्यों और समस्याओं की जानकारी ली. विधायक श्री गोस्वामी ने अधिकारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि कामकाज में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो वे बिना झिझक अवगत कराएं. उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि उन्हें कार्य निष्पादन में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. विधायक ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं और जनहित से जुड़े विकास कार्यों को पूरी ईमानदारी और गुणवत्ता के साथ पूरा करें. उन्होंने भूमि संबंधित म्यूटेशन, परिमार्जन, पंचायत सरकार भवन, मनरेगा भवन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, निवास, जाति, आय प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक सेवाओं को डंडखोरा प्रखंड में सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया. विधायक ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी कार्य लंबित पड़े हैं, उन्हें शीघ्र पूरा किया करें. ताकि आने वाले समय में डंडखोरा प्रखंड बिहार के अग्रणी प्रखंडों में शामिल हो सके. नये साल को लेकर विधायक ने अधिकारियों से आह्वान किया कि वे नये जोश और नई सोच के साथ कार्य करें और डंडखोरा के तेज़ विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएं. बीडीओ शुभम प्रकाश, सीओ सादी रउफ, पंचायती राज पदाधिकारी दीपशिखा, अपर थाना अध्यक्ष अमलेंदु सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजीत कुमार, बाल परियोजना पदाधिकारी कुमारी स्नेहलता, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिवानी गुप्ता, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ज्योति रानी सहित अन्य अधिकारी व कर्मी के अलावा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कुंदन महतो, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष आलोक चौहान, पूर्व जिला परिषद सदस्य पुरुषोत्तम वर्मा, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रमेश मंडल, पैक्स अध्यक्ष हीरालाल साह, मनोज प्रसाद गुप्ता, भाजपा नेता इंद्रजीत सिंह सहित के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
