साढ़े चार घंटे बिजली आपूर्ति रही ठप
साढ़े चार घंटे बिजली आपूर्ति रही ठप
कदवा प्रखंड क्षेत्र में सुबह आठ बजे से दोपहर 12:30 तक बिजली नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ी है. उमस भरी गर्मी उसपर बिजली के नहीं रहने से जन जीवन अस्त व्यस्त नजर आता है. हालांकि इसकी सूचना ग्रुप में दिया था. फिर भी इस तपिस वाली गर्मी में बार बार बिजली आपूर्ति बाधित होने के या लंबे समय तक कटने से बिजली से संचालित पंखे, कूलर, मोटर सभी बंद पर जाते है. उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होती है. यूं तो गर्मी के आते ही बिजली में आये दिन कुछ न कुछ तकनीकी खराबी आती ही रहती है. अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण लोग पंखा कूलर चला कर अपने अपने घरों में दुबके रहते है. ताकि गर्मी से निजात मिल सके. लेकिन अधिक गर्मी में बिजली के बार- बार कटने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
